Sankalp Ki Shakti || Power of Resolution || How to find target by resolu...
Sankalp Ki Shakti || Power of Resolution || How to find the target by resolution | Man Me hai Vishwas
संकल्प की शक्ति
एक बार एक योद्धा को एक कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा अपनी सेनाओं को
एक ऐसे शक्तिशाली दुश्मन के खिलाफ भेजने जा रहा था जिसके सैनिकों की संख्या उससे कहीं अधिक थी उसने अपने सैनिकों को नावों में सवार करके दुश्मन देश के लिए रवाना किया, वहां पहुंचकर उसने एक आश्चर्यजनक काम किया !
एक ऐसे शक्तिशाली दुश्मन के खिलाफ भेजने जा रहा था जिसके सैनिकों की संख्या उससे कहीं अधिक थी उसने अपने सैनिकों को नावों में सवार करके दुश्मन देश के लिए रवाना किया, वहां पहुंचकर उसने एक आश्चर्यजनक काम किया !
जिन नावों में वो सब सैनिक आये थे उसने उनको जलाने का आदेश दे दिया !
लड़ाई से पहले उसने अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए का आप नौकाओं के जलते हुए धुंए को देख रहे हो इसका मतलब है हमारे वापिस जाने का रास्ता बंद हो गया है हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं है या तो हम जीतेंगे या हम मर जाएंगे !
वो जी जान से लड़े और जीते
किसी भी काम को करने के लिए हमारे पास दो रास्ते होते हैं !
संकल्प या विकल्प
दोनों में से एक ही काम करता हैं, दोनों साथ साथ कभी नहीं चल सकते !
एक बार एक शहर में काफी बड़ी आग लग गई इसमें व्यापारियों की कई दुकानें जल गई इस घटना के बाद व्यापारियों का एक बड़ा सम्मेलन शुरू हुआ सम्मेलन में इन बातों पर चर्चा हुई क्या वह दुबारा से पूरे निर्माण की कोशिश करेंगे
या उस शहर को छोड़ देंगे और देश के किसी दूसरे हिस्से में शुरुआत करेंगे !
या उस शहर को छोड़ देंगे और देश के किसी दूसरे हिस्से में शुरुआत करेंगे !
उस सम्मेलन में आये हुए सब लोगो ने यह निर्णय लिया
कि हम उस शहर को छोड़ देंगे सिवाय एक ब्यापारी को छोड़कर उस व्यापारी ने वहां रहने का फैसला किया
दोबारा से अपनी खोई हुई प्रॉपर्टी बनाने का निर्णय किया वह ब्यापारी उस जगह गया जहाँ उसकी दुकान जल गई थी, अपनी हुई दुकान की तरफ इशारा किया और चिल्लाकर कहा इस स्थान पर मैं दुनिया की सबसे बड़ी दुकान का निर्माण करूंगा कोई फर्क नहीं पड़ता यह कितनी बार जल जाती है
कि हम उस शहर को छोड़ देंगे सिवाय एक ब्यापारी को छोड़कर उस व्यापारी ने वहां रहने का फैसला किया
दोबारा से अपनी खोई हुई प्रॉपर्टी बनाने का निर्णय किया वह ब्यापारी उस जगह गया जहाँ उसकी दुकान जल गई थी, अपनी हुई दुकान की तरफ इशारा किया और चिल्लाकर कहा इस स्थान पर मैं दुनिया की सबसे बड़ी दुकान का निर्माण करूंगा कोई फर्क नहीं पड़ता यह कितनी बार जल जाती है
उस व्यापारी ने उसी जगह पर दुकान बनाई और वह आज भी वहां खड़ी है
उस अवस्था की शक्ति के रूप में जिसे एक संकल्प के रूप में जाना जाता है
उस अवस्था की शक्ति के रूप में जिसे एक संकल्प के रूप में जाना जाता है
उस व्यापारी के लिए आसान वही होता है
जो उनके साथी व्यापारी ने किया, उस व्यक्ति को हम आज मार्शल फील्ड के नाम से जानते हैं
जो उनके साथी व्यापारी ने किया, उस व्यक्ति को हम आज मार्शल फील्ड के नाम से जानते हैं
जब जाना मुश्किल था और भविष्य निराशाजनक दिख रहा था लेकिन उसने उन मुश्किल परिस्थितियों में आसान रास्ता नहीं चुना, बल्कि ये चुना कि किस तरह से हम दुबारा नयी शुरुवात करें और मुश्किलों को चुनौती देकर सफलता का परचम लहरायें
यहाँ पर भी संकल्प और बिकल्प में से एक का चुनाव था.
कोई टिप्पणी नहीं