Breaking News

बच्चे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक | children are our best teachers | Man Me...




बच्चे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक | children are our best teachers | Man Me hai Vishwas


Link for video:- https://www.youtube.com/watch?v=In7fnzKn-qY&t=11s

Website:- https://manmehvishwas.blogspot.com
Instagram:- https://www.instagram.com/manmehaivishwas
Pinterest:- https://in.pinterest.com/manmehaivishwash
Facebook:- https://www.facebook.com/manmehaivishwasmotivation
Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UColAI4jDhTXYLyfB10I2MoA


बच्चे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक

दोस्तों आज का विषय है बच्चे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक
दोस्तों बच्चे हर घर की शान होते हैं, ऐसा बोला जाता हैं कि जिस घर में बच्चे न हो वह घर सूना सूना सा लगता हैं, अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि बच्चे भगवान का रूप है!

दोस्तों बच्चे हम सब के इर्द गिर्द हैं लेकिन हम उनके क्रियाकलापों पर गौर नहीं करते हैं अगर आप अनुभव करें, कुछ समय बच्चों के साथ बिताएं तो आपको कई बातें सीखने को मिलेंगी उनके अंदर कुछ ऐसे गुण हैं कुछ ऐसी बातें हैं जिनको हमें अपनाना चाहिए!

अगर हम बच्चों को गौर से देखें तो उनके पास बहुत सारे ऐसे अनुभव हैं जो बहुमूल्य हैं, हम उनसे सीख सकते हैं, तो आइए बात करते हैं कि बच्चों में ऐसी कौन सी बातें हैं ऐसे कौन से गुण हैं जो बच्चों को एक आदर्श शिक्षक बनाते हैं!

बच्चों को भगवान के समकक्ष लाने का श्रेय उनके अंदर मौजूद गुणों की तरफ जाता है तो आइए दोस्तों बच्चों के अंदर मिलने वाले उन गुणों का विश्लेषण करते हैं जिनको अगर हम अपने जीवन में उतारें तो हमारा जीवन सफल हो सकता है!

तो पहला गुण है “भेदभाव की भावना का न होना”

बच्चों के अंदर भेदभाव की भावना नहीं होती है उनको कोई वस्तु दी जाए, चाहे वो खाने की हो या खेलने की, बच्चे कभी नहीं देखते हैं कि देने वाला कौन है!

गरीब है या अमीर, छोटा है या बड़ा, स्त्री है या पुरुष, काला है या गोरा, अपना है या पराया उन्हें तो बस उस वस्तु से मिलने वाले आनंद से मतलब है!

बच्चों का यह गुण हमें यह सिखाता है हमें कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए जब हम किसी से कुछ लें तो हमारा ध्यान बस्तु की कीमत से ज्यादा देने वाले की भावनाओं पे केंद्रित होना चाहिए और जब किसी को कुछ दें तो भेद भाव की भावना से मुक्त होकर दें हमारा ब्यवहार हर प्राणी के साथ एक जैसा होना चाहिए!

दूसरा गुण है “मनमुटाव या अहंकार का भाव न होना”

बच्चे कभी भी किसी भी बात को दिल पर नहीं लेते उनके मन में किसी के प्रति मनमुटाव या दुश्मनी का भाव नहीं रहता है अगर वह किसी से झगड़ा भी करते हैं तो कुछ देर बाद दोबारा से दोस्ती कर लेते हैं!

यह बात हमें सीख देती है कि हमें किसी भी बात को अपने अहंकार का विषय नहीं बनाना चाहिए जीवन में ऐसे कई पल आते हैं जब हमें कोई आहत कर देता है, कोई बुरा भला कह देता है और हम उसकी बात को दिल से लगा कर बैठ जाते हैं हम बदले की भावना से भर जाते हैं और यही बदले की भावना हमें अंदर ही अंदर खा डालती है लेकिन इससे नुक्सान हमारा ही होता हैं!

दोस्तों हमारा मन बच्चों की तरह निश्चल निर्मल होना चाहिए जिसमें किसी के प्रति कड़वाहट या मनमुटाव नहीं होना चाहिए!

भूतकाल में हुई गलतियों से अपने बर्तमान और आने वाले भविष्य को ख़राब करना बुद्धिमानी नहीं हैं, अगर आप से गलती हुई हैं तो माफ़ी मांग के आगे बढ़ें और किसी और से गलती हुई हैं तो माफ़ करना सीखें, तभी आप जीवन का सच्चा आनंद ले पाएंगे!

तीसरा गुण है “हर पर खुश रहना”

बच्चे कभी किसी वस्तु को कीमत से नहीं जोड़ते, साधारण से साधारण वस्तु में भी वे खुशी ढूंढ लेते हैं, जरूरी नहीं कि बच्चे महंगे खिलौनों से खेलना पसंद करते हैं वे तो बस मिट्टी, पत्थर, बॉल, फूल, पत्ते, पानी, कीचड़, बर्तन कुछ भी मिल जाए उसी में अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं!

बच्चों की यह बात हमें यह शिक्षा देती है जीवन में हमें जो भी मिला है जितना भी हमरे पास हैं उसके प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए, हम खाली हाथ इस दुनिया में आये थे और खाली हाथ ही इस दुनिया से विदा होंगे, तो लालच किस बात का करना
एक ही जीवन मिला हैं इसको आनंद के साथ जीना चाहिए!

हम खुशियों को बाहर ढूंढते हैं जबकि खुशियां हमारे अंदर होती है, यह केवल हमारे दृष्टिकोण पर निर्भर करता है!

चौथा गुण है “हर प्रकार के दिखावे से दूर रहना”

दोस्तों बच्चे हर प्रकार के दिखावे से कोसों दूर रहते हैं जिस भी तरह का उनका रहन सहन हो वो कभी शिकायत नहीं करते हैं!

कीचड़, मिटटी, पानी देखा, वहीं पर खेलने लग जायेंगे वो इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि उन्होंने कितनी महगी चीजें धारण कर रखी हैं, इस हाल में रहने के बाबजूद भी वो अपनी दुनिया में आनंद में रहते हैं!

फटे, पुराने, मैले कपडे, फटे-पुराने जूते, बिखरे बाल, किसी भी भेष भूषा में उनको रखो वे आनंद से रहते हैं!

तो दोस्तों बच्चो के ये आदत हमें सिखाती है हमारी पहचान हमारे कामों से होनी चाहिए न की कितनी चीजे हमारे पास है!

हर चीज जो आपने जोड़ी है वो आपसे एक दिन छूट जाएगी सिवाय आपके किये गए कर्म के अलावा!

और अंत में
China के सबसे अमीर ब्यक्ति जैक माँ का एक प्रसिद्ध विचार आपके लिए
Never give up
Today is hard
Tomorrow will be worse,
But the day after tomorrow
Will be SUNSHINE
                                              Jack Ma

यानि
कभी हार मत मानों
आज कठिन हैं
कल और बदतर होगा
पर परसों धूप जरूर खिलेगी


कोई टिप्पणी नहीं