Breaking News

How to Recognize our Passion(अपने passion को कैसे पहचाने!) || Motivation...




How to Recognize our Passion(अपने passion को कैसे पहचाने!) || Motivation video on Passion


Link for video:- https://www.youtube.com/watch?v=MpWGQHeGLs8&t=21s

Website:- https://manmehvishwas.blogspot.com
Instagram:- https://www.instagram.com/manmehaivishwas
Pinterest:- https://in.pinterest.com/manmehaivishwash
Facebook:- https://www.facebook.com/manmehaivishwasmotivation
Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UColAI4jDhTXYLyfB10I2MoA


अपने पैशन को कैसे पहचानें
दोस्तों हम से हर कोई सफल होना चाहता है पर सफलता के मायने सबके लिए अलग अलग है कोई ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है कोई किसी बड़े पद को पाना चाहता है, कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है!

कोई किसी खास क्षेत्र में अपना नाम कामना चाहता है, साइंटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियरिंग, CA, आईएएस, PCS और न जाने क्या क्या बनने के, ये सब पाने के सपने देखते है पर कितने लोग है जो ये मुकाम हासिल कर पाते है, बहुत कम या यों कहे गिने चुने लोग ही उस मुकाम को हासिल करते हैं जिसके वो सपने देखते हैं!

क्या कभी हमने सोचा है कि जिन लोगों ने अपने सपनों को साकार किया है, और जो लोग असफल हुए है उनमे किस चीज का अंतर था, या यों कहे कौन सी बात सफल लोगो को असफल लोगो से अलग करती है!

दोस्तों कई सारे विश्लेषण करने पे बहुत सी बातें निकल क़े सामने आती है लेकिन दो मुख्य गुण सफल लोगो को असफल लोगो से अलग करते है और वो दो गुण हैं:-

पहला “लगन”
दूसरा “समर्पण”

और इन दोनों को हम पैशन क़े नाम से जानते हैं!

पैशन क्या है ये जानना एक इन्सान के लिये तब ज्यादा जरुरी हो जाता है जब वह अपने जीवन मे कुछ बड़ा करना चाहता है, कुछ हासिल करना चाहता है या एक सफल व्यक्ति बनना चाहता है!

सफलता इस बात पे निर्भर नहीं करती है कि हम कौन सा काम करते है बल्कि इस बात पे निर्भर करती है कि हमने वो काम कितने समर्पण और लगन से किया है यानी उस काम के लिए हमारा पैशन झलकता है या नहीं !

Amir khan की एक प्रसिद्ध फिल्म है 3 इडियट्स जिसका एक प्रसिद्ध डायलाग था
"बच्चा काबिल बनो काबिल --- कामयाबी झक मार क़े पीछे भागेगी"
और आप काबिल उसी काम में हो सकते हो जिम काम में आपका पैशन है यानी जिसको करने में आपको मजा आता है
अब दूसरा बुनियादी सवाल ये है कि हम लोग अपने पैशन को कैसे पहचानें

पैशन आपके द्वारा किया गया वो काम होता है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है इस काम को करते वक्त आपको सबसे ज्यादा आनंद आता है इस काम को करते वक्त तो आपको भूख लगती है प्यास लगती है
इस काम को करते वक्त आपको वक्त क्या ध्यान नहीं रहता है यानि काम करते करते कब तीन चार घंटे निकल जाते है पता ही नहीं लगता है
इस काम को करते वक्त आपको आलस या थकान का भी अनुभव नहीं होता है, काम कभी आपको बोर नहीं करता हैं
इस काम को करने के लिए हम हमेशा Energetic यानि ऊर्जा वान रहते है
कभी भी किसी भी वक्त इस काम को करने के लिए तैयार रहते हैं
तो सार ये हैं कि पैशन आपके लिए वो काम हैं जिसमे आपको भूख प्यास थकान और समय का ध्यान नहीं रहता हैं बस एक ही अहसास रहता हैं कि काम को परफेक्ट करना हैं
दोस्तों इस दुनिया में जिसने कोई बड़ा मुकाम हासिल किया हैं कहीं कहीं उन लोगो में उस काम के प्रति समर्पण यानि पैशन था
ढेरों उदाहरण हमारे सामने हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने काम में महारत हासिल की है जैसे
दोस्तों जब फ़ोन की बात आती है तो एप्पल को कौन भूल सकता है और इस compony को बनाने का श्रेय एक सक्श को जाता है “स्टीव जॉब्स
सोशल मीडिया की जब बात होती है तो फेसबुक का नाम सबसे पहले आता है इसको बनाने का श्रेय जिस सक्श को जाता है उनका नाम है “मार्क ज़ुकरबर्क”
क्रिकेट के भगवान “सचिन तेंदुलकर
बॉलीवुड के शहंशा, एक्टिंग के चलते फिरते इंस्टिट्यूटअमिताभ बच्चन
स्वर कोकिला, सबसे मनमोहक आवाज की मालकिन “लता मगेशकर
मिसाइल men  के नाम से बिख्यात, भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्टपति “अब्दुल कलाम
Aur एडिसन को कौन भूल सकता है जिनके नाम दुनिया के सबसे ज्यादा पेटेंट यानि आविष्कार है!
दोस्तों लिस्ट बहुत बड़ी है
ये वे लोग है जिन्होंने अपने काम के प्रति लगन और समर्पण से अपने क्षेत्र में ऐसा मुकाम हासिल किया है जो हर किसी के बस की बात नहीं है!
दोस्तों हर इंसान के अंदर कुछ कुछ खास होता है भगवान ने किसी को खाली हाथ नहीं भेजा है हर किसी के अंदर एक छुपी हुई प्रतिभा होती है जो उसे दूसरों से अलग करती है
इस प्रतिभा की बदौलत किसी खास काम को उसके जैसा कोई नहीं कर सकता है बस जरूरत है उस प्रतिभा को निखारने की!
अपनी प्रतिभा के अनुरूप काम करना ही आपका पैशन है दोस्तों यदि आप अपने पैशन को अपना प्रोफेशन बना लो तो आपकी जिंदगी आनंद से भर जाएगी जीवन में आप वह हर चीज पा सकते हो जिसकी आप कल्पना करते हो!
अपने पैशन को कैसे पहचाने उसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा
आप यह सोचे कि आपको किस काम को करने में सबसे ज्यादा मजा आता है, आपका मन किस काम को करने में सबसे अधिक लगता है?
आपको किस प्रकार की किताबें पढ़ना पसंद है?
किस प्रकार के खेल खेलना पसंद है?
किस तरह के लोगों से मिलना पसंद है?
किस तरह के टीवी प्रोग्राम्स देखना पसंद है?
दिनभर किस तरह के विचार आपके मन में चलते रहते हैं?
आप किन लोगों जैसा बनना पसंद करते हैं?

दिन भर के ऐसे कौन से काम है जहां पर आप को सबसे अधिक मजा आया हो और संतोष मिला दोस्तों
तो दोस्तों इन सारे तरीकों से आप अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान सकते हैं!
हम में से अधिकतर लोग अपना पूरा जीवन ऐसे कामों को करने में बिता देते हैं जो हमें पसंद नहीं होते है!
ऐसे में हम काम को करते नहीं है बल्कि उसे निपटाने की कोशिश करते हैं!
दोस्तों जीवन में आनंद की प्राप्ति तभी हो सकती हैं जब आप अपनी मनपसंद का काम करते हैं
और अंत में दो पंक्तियाँ आपके लिए
जीवन में खुश रहने के 2 तरीके हैं:- 

1) पहला जिसे पसंद करते हो उसे पा लो!
2) दूसरा जो पा लिया है या जो भी आपके पास हैं उसे पसंद कर लो!

कोई टिप्पणी नहीं