अगर मैं कर सकता हूँ,तो आप क्यों नहीं? || If I can, why don't you? ||Man Me Hai Vishwas
निक पूरी दुनिया में लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं वह नियमित रूप से सामूहिक तौर पर लोगों को संबोधित करते रहते हैं लोगों को जीवन में आने वाली मुश्किलों से कैसे निपटा जाए और अपने सपनों को कैसे पूरा किया जाए इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं!
किसी ने क्या खूब कहा है कुछ कर ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा:-
किस तरह एक बिना हाथ पैर वाले इंसान ने अपने आपको इतना काबिल बनाया कि आज वे लोगो के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं
निक बुइचिक बिना हाथों और पैरों के पैदा हुए थे वे एक प्रेरक वक्ता, ईसाई धर्म प्रचारक, लेखक और एक गैर लाभकारी संस्था “Life without Limbs” के निर्देशक हैं।
निक पूरी दुनिया में लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं वह नियमित रूप से सामूहिक तौर पर लोगों को संबोधित करते रहते हैं लोगों को जीवन में आने वाली मुश्किलों से कैसे निपटा जाए और अपने सपनों को कैसे पूरा किया जाए इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं
निक बताते हैं कि…..
जब मैं बिना अंगों के जन्मा तो मेरे माता-पिता आश्चर्य में पड़ गये मेरे माता-पिता का ईश्वर में काफी गहरा विश्वास है जन्म के बाद मैं कई सारे मेडिकल टेस्ट से गुजरा इस दौरान मेरे माता-पिता केवल मेरी सलामती के लिए प्रार्थना करते रहे एक सामान्य बच्चे की तरह मैं बिल्कुल भी नहीं था मेरे माता-पिता को ऐसे बच्चे को संभालना काफी मुश्किल था जिसके हाथ-पैर नहीं है और नहीं वे किसी ऐसे माता-पिता को जानते थे जिन्होंने बिना हाथ पैर वाले बच्चे को पाला हो।
हर सामान्य माता-पिता की तरह मेरे माता-पिता भी पहले तो काफी मायूस हुए, नाराजगी, गुस्सा, शर्म, ग्लानि कई सारी भावनाओं से वह गुजरे उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि एक सुंदर बच्चे की जगह उन्हें एक ऐसा बच्चा मिला
जिसके हाथ-पैर नहीं थे और उससे भी बड़ा दुखी था कि बढ़ती उम्र के साथ मेरा जीवन कठिन होने वाला है किस तरह से मैं अपने जीवन को चला पाऊंगा मेरी माता पिता सोच भी नहीं सकती थे कि ऐसे लड़के के लिए ईश्वर के पास क्या योजना हो सकती है।
कुछ समय बाद मेरे माता-पिता के लिए यह सवाल इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा कि मैं क्यों पैदा हुआ उन्हें इस इस बात की चिंता होने लगी कि यह लड़का बिना टांगों के कैसे चल पाएगा यह अपना ध्यान कैसे रख पाएगा बड़ा होने के बाद अपने आप को कैसे सहारा दे पाएगा इसकी शादी, परिवार, स्कूल, करियर बहुत सारी बातें जो उन्हें चिंतित कर रही थी!
पर एक बच्चे के नाते मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि मैं किस तरह पैदा हुआ मुझे थोड़ी ही पता था कि मेरा शरीर सामान्य बच्चों के शरीर जैसा नहीं है मैं सोचता था कि लोग मुझे इसलिए घूरते हैं कि मैं काफी क्यूट दिखता हूं मैं उस समय कई सारी ऐसी ऊटपटांग हरकतें किया करता था कि मेरे माता-पिता की जान गले में आ जाती थी!
निक अपने बचपन के दिनों को याद करके बताते हैं अक्सर मुझे तीखे और भद्दे कमेंट स का सामना करना पड़ता था मैं काफी आशावादी और निडर किस्म के स्वाभाव वाला लड़का था लेकिन इसके बावजूद मुझे इस बात का एहसास होने लगा कि मैं कभी दूसरों की तरह नहीं दिख पाऊंगा और नहीं मैं वह सब कर पाऊंगा जो आमतौर पर सामान्य लोग करते हैं!
धीरे-धीरे मुझ पर यह सोच हावी होने लगी कि मैं जीवन भर अपने लोगों के लिए बोझ बना रहूंगा मैं खुद अपना सहारा नहीं बन पाउँगा इसके अलावा मुझे कुछ और भी डर सता रहे थे जैसे मुझसे कोई लड़की शादी नहीं करेगी, मेरा कोई परिवार नहीं होगा!
मैं लगातार इस तरह की बातें सोच रहा था, इस तरह धीरे-धीरे मेरी सोच नकारात्मक होती चली गई मैं समझ नहीं पा रहा था कि ईश्वर ने मुझे यह अपंगता और अकेलापन क्यों दिया ईश्वर के लिए क्या मैं एक भूल हूं !
इसी नकारात्मक सोच के कारण मेरे भीतर से मायूस और हताश होता चला गया मैंने मन ही मन आत्महत्या करने के बारे में सोचा और कई बार कोशिश भी की लेकिन हर बार असफल रहा
मैं उस दौरान लगातार यह भी सोच रहा था कि अगर मैंने खुदकुशी कर ली तो मेरे माता-पिता को जीवन भर शर्मिंदगी और दुख सहन करना पड़ेगा
उस नकारात्मक सोच के कारण मैं यहां नहीं देख सका कि मेरे जीवन का एक लक्ष्य भी था मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर यह था कि मुझे अपना जीवन अकेले ही बिताना होगा और मैं सदा अपने परिवार पर बोझ बना रहूंगा पर वास्तव में मुझे खुद पर और अपने उद्देश्य पर भरोसा नहीं था मैं उस परमात्मा पर भी भरोसा नहीं कर पा रहा था जिसने मुझे बनाया था मैं उस कठिन समय में अपना रास्ता नहीं खोज पा रहा था किसी तरह से मैं अपने हाथ-पैर दुबारा उगने की उम्मीद कर रहा था यही वजह थी कि मैं उस परमपिता परमेश्वर में विश्वास खो बैठा था
हो सकता है कि आपके साथ भी बहुत बुरा हुआ हो, आपके साथ भेदभाव किया गया हो, आप का शोषण हुआ हो, आप कई मौकों पर असफल रहे हो, इन सबका एक इलाज है “विश्वाश करना” आप अपने विश्वास के बल पर कुछ भी पा सकते हैं विश्वास के बल पर आप अपनी जटिल से जटिल बीमारी से निजात पा सकते हैं,
विश्वास आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन तब तक नहीं ला सकता जब तक कि आप अपने विश्वास पर काम नहीं करते अगर आपको लगता है कि आप अपने विश्वास से दूसरों के जीवन में कुछ बेहतर कर सकते हैं तो आप अपने विश्वास में काम करें केवल सोचने भर से आपके विश्वास साकार नहीं होगा इसको साकार करने के लिए इस पर अपने समय धन और प्रतिभा का निवेश करना चाहिए वैसे भी हमारे पास खोने के लिए है ही क्या?
निक बताते हैं जब वह छोटे में अपनी विकलांगता से जूझ रहा था उन्होंने सोचा कि उनकी समस्याओं का कोई अंत नहीं हैं वे सोचते थे कि ईश्वर को उनसे प्यार नहीं है इसीलिए ईश्वर ने उन्हें बिना अंगों के इस धरती पर भेजा है उनके जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है!
निक को यह भी लगता था कि उनका बोझ इतना बड़ा है कि वह किसी से बांटा नहीं जा सकता यहाँ तक कि उनसे भी जो उनके अपने हैं और उनसे सबसे अधिक प्यार करते हैं हालांकि वह कहते हैं कि मैं इन सब बातों के बारे में गलत सोच रहा था इस तरह के कष्ट सहने वाला मैं अकेला इंसान नहीं था दुनिया में कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस से भी बड़े और ज्यादा कष्ट सहे हैं उनके कष्टों और दुखों के आगे मेरा दुख कुछ भी नहीं है मैं यह मानने की भूल कर बैठा था ईश्वर को मुझसे प्रेम नहीं है और उसने मेरे लिए कोई भी उद्देश्य नहीं रचा था उस समय शायद यह मेरी समझ से बाहर था!
धीरे-धीरे मैंने समस्याओं के बजाय समाधान पर केंद्रित होना सीख लिया मैंने चीजों को रटने के बजाए उन पर काम करना सीख लिया और इस तरह समस्या हल करने के तरीके में भी सुधार होने लगा
जब आप केवल समाधान के ऊपर नजर रखेंगे तो स्वयं ईश्वर आपको राह दिखाएगा जब आप अपने भरोसे और विश्वास पर कायम रहते हुए कोई काम करते हैं तब आपको कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है उस समय वह सारी बाधाएं, सारी रुकावटें आपके लिए आगे बढ़ने और कुछ सीखने के अवसरों में बदल जाती है!
मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने सदा चुनौतियों का स्वागत नहीं किया था कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा मैं अक्सर ईश्वर से पूछता हूं क्या अभी मुझे और कष्ट मिलने बाकी है पर समय बीतने के साथ-साथ मैंने सब कुछ धीरज के साथ सहना करना सीख लिया और अपने अनुभव से मिली सीख को जीवन पर लागू करने लगा अगर आपके पास विश्वास है तो आपको किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है आप इसके साथ जीते हैं आपको सही उत्तर उनकी नहीं केवल सही प्रश्नों की जरूरत है कोई भी नहीं जानता कि भविष्य में क्या छुपा है ईश्वर की योजना अधिकतर हमारी सोच और कल्पना से भी परे होती है!
एक छोटे से लड़के के रूप में मैं यह कभी नहीं माना कि आने वाले सालों में ईश्वर मुझे इतना बड़ा अवसर देंगे कि मैं दुनिया के लाखों लोगों को प्रेरित कर सकूं, उन्हें ईश्वर में विश्वास करना सिखा सकूं मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि एक सुंदर युवती मेरी पत्नी बनेगी एक लड़का जो अपने भविष्य के बारे में सोचकर मायूस हो जाता था लेकिन अब वह एक वयस्क के रूप में बहुत सुख चैन की जिंदगी जी रहा है मेरा जीवन, उद्देश्य तथा प्रेम से भरपूर है!
क्या मेरा जीवन चिंताओं से रहित है नहीं हम सब जानते हैं कि जीवन ऐसे नहीं चलता है पर मैं हर पल उस परमात्मा को धन्यवाद देता हूं जो मुझे मेरे लिए बनाए गए पथ पर चलने की अनुमति देता है हम सब लोग इस इस पृथ्वी पर एक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हैं मैंने अपना उद्देश्य पा लिया है मेरी कहानी को इस तरह से लेना चाहिए कि आपका रास्ता भी आपकी प्रतीक्षा में है!
निक पूरी दुनिया में घूमकर अपनी बात लोगो तक पहुंचाते हैं वह कहते हैं कि मैं भी दूसरे लोगों की तरह अधूरा हूं मैं भी जीवन में अच्छे और बुरे दौर से गुजरा हूं मेरे जीवन में कई ऐसी चुनौतियां आयी हैं जिनके आगे मुझे घुटने टेकने पड़े लेकिन फिर भी मैं जानता हूं कि जहां मैं कमजोर पड़ता हूं वहां ईश्वर मुझे शक्ति देता है!
जब हम उसमें अटूट विश्वास रखते हैं उसे साकार रूप देते हैं तो हमारे रास्ते में कोई भी रुकावट नहीं आ सकती है क्या मुझे हमेशा वही मिलेगा जो मैं पाना चाहता हूं नहीं पर मुझे हमेशा वही मिलेगा जो ईश्वर चाहता है हमारी जिंदगी एक चुनाव है या तो आप विश्वास रख सकते हैं या नहीं अगर आपको विश्वास है तो आपको उस काम को करना ही होगा अन्यथा उस पर विश्वास करने से क्या फायदा है!
“कर्म पर विश्वास करने का अर्थ है आप किसी और पर विश्वास करने और किसी का भरोसा जीतने में कामयाब होते हैं आप अपने आप पर अपनी काबिलियत पर अपने किए हुए कामों पर विश्वास या भरोसा रखते हैं”
कोई टिप्पणी नहीं