Breaking News

रहे जीवन में खुश कैसे रहे? एक उदहारण से समझे || Man Me Hai Vishwas



सुंदरता हो हो, सादगी होनी चाहिए!
खुशबू हो हो, महक होनी चाहिए!
रिश्ता हो हो, बंदगी होनी चाहिए!
मुलाकातें हो हो, बातें होनी चाहिए! यूं तो उलझे हैं सभी, अपनी-अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश, हमेशा होनी चाहिए !

नमस्कार दोस्तों में हूँ आपका दोस्त संजय भंडारी
आज एक और प्रेरणादायक कहानी के साथ में हाजिर हूँ
एक पुराना ग्रुप कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला।
वे सभी अच्छे केरियर के साथ खूब पैसे कमा रहे थे।
वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर के घर जाकर मिले।
प्रोफेसर साहब उनके काम के बारे में पूछने लगे। धीरे-धीरे बात लाइफ में बढ़ती स्ट्रेस और काम के प्रेशर पर गयी।
इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि, भले वे अब आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हों पर उनकी लाइफ में अब वो मजा नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था।
प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे, वे अचानक ही उठे और थोड़ी देर बाद किचन से लौटे और बोले,
"डीयर स्टूडेंट्स, मैं आपके लिए गरमा-गरम कॉफ़ी बना कर लाया हूँ,
लेकिन प्लीज आप सब किचन में जाकर अपने-अपने लिए कप्स लेते आइये।"
लड़के तेजी से अंदर गए, वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे, सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा कप उठाने में लग गये,
किसी ने क्रिस्टल का शानदार कप उठाया तो किसी ने पोर्सिलेन का कप सेलेक्ट किया, तो किसी ने शीशे का कप उठाया।
सभी के हाथों में कॉफी गयी तो प्रोफ़ेसर साहब बोले,
"अगर आपने ध्यान दिया हो तो, जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे। आपने उन्हें ही चुना और साधारण दिखने वाले कप्स की तरफ ध्यान नहीं दिया।
जहाँ एक तरफ अपने लिए सबसे अच्छे की चाह रखना एक नॉर्मल बात है। वहीँ दूसरी तरफ ये हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स और स्ट्रेस लेकर आता है।
फ्रेंड्स, ये तो पक्का है कि कप, कॉफी की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं लाता।
ये तो बस एक जरिया है जिसके माध्यम से आप कॉफी पीते है।
असल में जो आपको चाहिए था। वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं,
पर फिर भी आप सब सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए और अपना लेने के बाद दूसरों के कप निहारने लगे।"
अब इस बात को ध्यान से सुनिये

*"
ये जिंदगी कॉफ़ी की तरह है*
हमारी नौकरी, पैसा, पोजीशन, *कप की तरह हैं।*
ये बस जिंदगी जीने के साधन हैं, खुद जिंदगी नहीं !
और *हमारे पास कौन सा कप है। ये हमारी लाइफ को डिफाइन करता है और ना ही उसे चेंज करता है।*
इसीलिए *कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"*
"दुनिया के सबसे खुशहाल लोग वो नहीं होते, जिनके पास सबकुछ सबसे बढ़िया होता है, खुशहाल वे होते हैं, जिनके पास जो होता है, बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं, एन्जॉय करते हैं और भरपूर जीवन जीते हैं!
*सदा हंसते रहो। सादगी से जियो*
*सबसे प्रेम करो। सबकी केअर करो*
*जीवन का आनन्द लो*

बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हेंसमयऔरसमझएक साथ मिलती है, क्योंकी अक्सरसमयपरसमझनही आती और जबसमझआती है तोसमयहाथ  से निकल जाता है!

कोई टिप्पणी नहीं