Swami Vivekanand Amazing Thoughts|| स्वामी विवेकानन्द के अनमोल वचन
Video Link:- https://www.youtube.com/watch?v=PCEgI8sbtJ4
Website:- https://manmehvishwas.blogspot.com
Instagram:- https://www.instagram.com/manmehaivishwas
Pinterest:- https://in.pinterest.com/manmehaivishwash
Facebook:- https://www.facebook.com/manmehaivishwasmotivation
Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UColAI4jDhTXYLyfB10I2MoA
स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचार
आज की वीडियो में मैं आपसे एक महान व्यक्ति के महान विचारों को रखने वाला हूं
।
इनके विचारों को यदि हम अपने जीवन में उतारते हैं तो मैं यकीन से कह सकता हूं आप उस जगह पहुँच सकते हैं जिसके आप सपने देखते हैं इनके विचारों में वह ताकत है जिससे हर वो मुकाम हासिल किया जा सकता है जिसका सपना आजकल की युवा पीढ़ी देखती है ।
जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं स्वामी विवेकानंद की, ऐसे महापुरुष जिनके उच्च विचारों, आध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक अनुभव से हर कोई प्रभावित है ।
जिनके विचारों ने हर किसी पर एक अद्भुत छाप छोड़ी है । स्वामी विवेकानंद का जीवन हर किसी के लिए जीवन में सफल होने का एक एक प्रेरणादायक मार्ग है। स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उनका मानना था कि प्रेम, भाईचारे और सधभाव से जिंदगी आसानी से काटी जा सकती है।
अपनी
40 साल की जीवन यात्रा में इन्होंने वह कर दिखाया जो कोई मनुष्य कई जन्मों तक नहीं कर पायेगा।
चाहे रामकृष्ण मिशन की स्थापना हो या अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करना हो स्वामी विवेकानंद एक प्रेरक वक्ता, एक परम शिष्य और एक प्रखर बुद्धिमता के रूप में लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं ।
कोई भी विचार तब तक लाभकारी नहीं होता है जब तक कि हम उसके द्वारा कही गई शिक्षा को अपने जीवन में नहीं उतारते हैं चाहे वह विचार कितने भी बड़े महापुरुष के द्वारा कहा गया हूं
आइए दोस्तों आज हम स्वामी विवेकानंद के कहे गए कुछ महत्वपूर्ण विचारों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
विश्व एक विशाल व्यायामशाला (Gym) है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आये तो इसका अर्थ है आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
“जब तक जीना, तब तक सीखना” अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक
हैं।
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, वही हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों
को जन्म दो।
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा
करते हैं।
जब तक आप खुद पर विश्वास
नहीं करते तब तक आप भागवान
पर विश्वास
नहीं कर सकते।
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है- वह जो बदले में कुछ नहीं मांगता।
पूर्ण रूप से निःस्वार्थ
व्यक्ति, सबसे सफल हैं।
एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से
को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे
रख दो। यही सफल होने का तरीका हैं।
किसी की निंदा ना करें। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो। जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो।
दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं। बुद्धिमान् व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता पूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।
हम जो बोते हैं वो काटते हैं। हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं।
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
कोई टिप्पणी नहीं